प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव व आस पास के गाँव के गंगा नदी से हो रहे अवैध बालू की खुदाई का कार्य फिर शुरू हो गया, मामले में जिला खनन अधिकारी से की गयी शिकायत दो माह से लम्बित पडी़ है. पुलिस और बालू माफिया के बीच कथित पत्रकार डील करा कर बंद पडे़ अवैध बालू व्यवसाय को फिर से चालू करा दिया इस बात की चर्चा लोगों में आम है.
सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा, कोलाही, लीलापुर खुर्द, दुबावल गाँव के गंगा घाट से हो रहे अवैध बालू खनन का कार्य जो पूर्व एस एस पी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बंद करा दिया था उसे थाने के नये मुखिया ने पुनः शुरू करा दिया. मध्य रात्रि से सुबह होने तक अवैध बालू खनन का करोबार चालू हो जाने से जहाँ राजकीय कोष की हानि हो रही है वही दूसरी तरफ ग्रामीणों की नींद भी हराम हो रही है साथ ही ओवर लोड़ वाहनों के चलने से सड़क का अस्तित्व भी खतरे में है. मामले में जिला खनिज अधिकारी की सक्रियता की जितनी तारीफ की जाय उतना ही कम है. कोटवा गाँव के ही निखिल प्रसून ने आन लाइन शिकायत की जिसकी जांच जिला खनिज अधिकारी को नौ मई को इस आशय को दी गयी कि एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करें किन्तु वह शिकायत आज तक लम्बित है जिला खनिज अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की. थाने के नये मुखिया और चौकी प्रभारी तथा बीट के सिपाही तक का हिस्सा निर्धारित है जैसा कि महकमे के लोगों का कहना है. थाने के एक सिपाही ने नाम की गोपनीयता बनाये रखने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र के ही कथित पत्रकार ने मोटी रकम पर बालू माफियाओं की डील करायी है, इतना ही नहीं उन्ही के माध्यम से थाने के मुखिया के पास मोटी रकम पहुंचायी जाती है. पुलिस की डील हो जाने पर बालू माफिया और पुलिस की बल्ले बल्ले है, भले ही आम जनमानस इस अवैध बालू खनन से त्रस्त हो.