गौ माता के 4 माह का दूध पीते हुए बच्चे का पिपरी पुलिस की गाड़ी से मौत

गौ माता के 4 माह का दूध पीते हुए बच्चे का पिपरी पुलिस की गाड़ी से मौत


पिपरी वार्ड संख्या 6 एफसीआई गोदाम के पास में निवास करने वाली महिला रंजो देवी पत्नी धर्मदेव सिंह के पड़ोसी पार्वती साहनी द्वारा आपसी विवाद का थाना पिपरी में धर्मदेव सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिए तो थाने से फोन कर धर्मवीर सिंह को बुलाया गया चुकि धर्म देव सिंह अपनी लड़की के इलाज हेतु रेणुकूट जाने के कारण उनकी पत्नी थाने पर दिन में 11:00 बजे लगभग जाकर सब इंस्पेक्टर श्री महेंद्र सिंह यादव से पूरी बात बता ही रही थी कि उक्त सब इंस्पेक्टर यादव अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से उक्त महिला भगा दिए उसके बाद उक्त महिला अपने घर चली आयी तब शाम लगभग 7:30 बजे उक्त स्पेक्टर पिपरी थाने की गाड़ी से उस महिला के रोड पर होते हुए जा रहे थे तो वहां पर उक्त महिला अपने बछड़े को पकड़कर खड़ी थी तो उसी समय उक्त इंस्पेक्टर द्वारा अपने गाड़ी से उस बछड़े को धक्का मारते हुए आगे निकल गए तो उक्त महिला द्वारा बछड़े को उठा कर रोने लगी तो तुरंत सब इंस्पेक्टर द्वारा रोककर बछड़े को उठाकर रोड के किनारे फेंक कर वहां से चले गए तब उक्त महिला पिपरी क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को उनके फोन पर अपनी सारी आपबीती बताई तो उक्त अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम अभिलंब कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देशित कर रहे हैं !

Translate »