
एनटीपीसी सिंगरौली ईवायस शासी निकाय की बैठक सम्पन्न ।
सोनभद्र।एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार सीएसआर संबंधी कार्यो की गुणवत्ता एवं सामुदायिक संतोष को बढावा देने उद्देश्य से ईवायस शासी निकाय का गठन किया गया और इसकी पहली बैठक आज 3 बजे सभागार में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष ईवायस शासी निकाय ने कहा कि आज के विषम दौर एवं वैष्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए समाज को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का दायित्व हरेक व्यक्ति है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार सामाजिक विकास में योगदान करना चाहिए । इसलिए सीएसआर गतिविधियों में अधिकाधिक कर्मचारियों की सहभागिता सुनिष्चित किया जाय । इसके लिए वे मौजूदा कर्मचारी ईवायस का सदस्य बनकर अथवा दूसरे कर्मचारी ईवायस का गठन कर सामाजिक क्रिया कलापों में योगदान करें । इसमें सेवारत एवं रिटायर्ड दोनो प्रकार के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं । कर्मचारियों के अलावा उनके पति अथवा पत्नी भी सहभागिता कर सकते है बशर्ते दिल में सामाजिक बोध एवं सेवा भावना होना चाहिए । कर्मचारी एनजीओ सामाजिक हित की योजनाएं बनाएं और इसे प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत करें । योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रबंधन द्वारा 95 प्रतिशत धनराषि प्रदान की जाएगी । इस प्रकार अधिकाधिक सीएसआर कार्या को कर्मचारी एनजीओ के माध्यम से संचालित करने पर व्यापक विचार विमर्ष किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य, जनजागरूकता एवं शिक्षा क्षेत्र में बढावा देने वाली गतिविधियों पर कार्य करने की दिशा में सहमति बनी । बैठक में मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा प्रभात कुमार, महाप्रबधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.सी.नायक, वीरेंद्र मलिक महाप्रबंधक वित्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के खरे, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वि. शिवा प्रसाद एवं वरिष्ठ प्रबंधक सी एंड एम शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक पी एंड एस जय प्रकाश कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव महोदव चन्द्र मांझी, उप महाप्रबंधक मा0संसाधन द्वारा किया गया । इस अवसर पर गत चार माह लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में सीएसआर समर्पण द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी रखी गयी तथा बताया गया कि उन क्षेत्रों में प्राथमिकता दिया गया कार्य किया जा रहा है जो स्थान क्षेत्र अन्य योजनाओ से वंचित रहे । लॉक डाउन के द्वारा के सदस्य तमाम सेवा सहायता के कार्यो के साथ क्षेत्र में मौजूद रहे तथा अपने स्तर पर कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने में अहम भूमिका का निवर्हन किया। आदेष पाण्डेय , प्रबंधक मानव संसाधन-राज भाषा जन संपर्क के आभार ज्ञापन से बैठक सम्पन्न हुई । ईवायस शासी निकास की बैठक त्रैमासिक आधार पर करने का निर्णय लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal