पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*वाराणसी। समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया था की प्रत्येक गांव में कम से कम एक गोशाला का निर्माण करायेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जिससे जिलाधिकारी इस लापरवाही पर जम कर फटकार लगाते हुए सचिवों को आरोप पत्र देने तथा सम्बंधित बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया।
* ग्राम सजोई में गोआश्रय में गायों के लिए खड़जा व शेड का कार्य न कराये जाने से उसमें रखी गयी गायों कि स्थिति दयनीय पाये जाने पर वहां के सचिव को आज ही निलम्बित करने का निर्देश देते हुए सम्बंधित वेटिनरी आफिसर को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया। शेड और खड़ंजा का कार्य पूर्ण कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।
* पैक्सफेड के सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर को भी चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया।
* एक सप्ताह का समय देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को भी चेतावनी दी।
* गोशालाओं में पशु चारा उगाने का कार्य भी शिथिल पाये जाने पर एक सताह में कार्य चालू कराने का निर्देश दिया। भूसा के भण्डारण के बारे में भी पूछताछ कि जिसमें प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।
* जिला पंचायत द्वारा सभी गोशालाओं में राज्य वित्त के पैसे से गायों की देखभाल हेतु कर्मचारी रखे जाने तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य न किये जाने पर जिला पंचायत के सम्बंधित अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
* जिला पंचायत द्वारा हर ब्लाक में कांजी हाउस निर्माण कराने का कार्य तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
* उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाऊस में न डालने पर सम्बंधित पशुपालन अधिकारी को शोकाज नोटिस देने का निर्देश दिया।