अपडेट ब्रेकिंग
सोनभद्र । पुलिया से टकराकर अनियंत्रित बल्कर ट्रक पलटी 2 की मौत

4 घायलो को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुयी है
रात में पुलिस के धीमे रेस्क्यू से ग्रामीण हुए उग्र
रात में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प
1 पुलिसकर्मी हुआ घायल
मौके पर पहुचे उच्चाधिकारियों ने उग्र ग्रामीणों को समझकर किया शान्त
वाराणसी से सोनभद्र आ रही ट्रक अनियंत्रित हो कर पुलिया को तोडते हुये पलटी
घटना के समय पुलिया पर बैठे थे कई लोग
घटना के समय ट्रक के पास से गुजर रहा साईकिल सवार बालबाल बचा
घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
छोटू पुत्र रमेश 15 वर्ष निवासी लोहरा , संदीप पुत्र प्रेमी सोनकर 18 वर्ष निवासी तकिया (मृतक)
घायल – दिव्यांश पुत्र लल्लन व दीपचंद्र पुत्र अर्जुन निवासी तकिया ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास की घटना
[14/07, 7:23 am] Bacchan: सोनभद्र ।। ब्रेकिंग
– अनियंत्रित बलकर पुलिया तोड़कर पलटी
– बलकर के नीचे दबे दो शवो को निकाला गया
– दो घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया
– मौत की सूचना पाते ही परिजनों में मचा कोहराम
– जेसीबी की मदद से बलकर को हटाया जा रहा
– घटना स्थल पर लोगों की जुटी भीड़
– वाराणसी से सोनभद्र की तरफ आ रहा था बलकर वाहन
– रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत की घटना
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal