सफाई कर्मी बना सांसद प्रतिनिधि, दलाली का आरोप।

सफाई कर्मी बना सांसद प्रतिनिधि दलाली का आरोप

हंडिया ब्लॉक केसरी पुर गांव में तैनात एक सफाईकर्मी कई वर्षों से गांव में तैनात है।आरोप है कि कर्मचारी गांव में ना जाकर अपने को संसद का प्रतिनिधि बताकर थाने और तहसील में दलाली कर रहा है स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी की शिकायत हंडिया विधायक से करके कार्रवाई की मांग की है हंडिया विधायक ने भी जांच के बाद सही पाए जाने पर अफसरों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की हंडिया के ग्रामसभा शरीफ पुर के मजरा चकरी यहां में जय कृष्ण बिंद बतौर सफाई कर्मी तैनात है।

आरोप है कि जय कृष्ण बिंद अपने को संसद का प्रतिनिधि बताते हुए ब्लाक के अधिकारियों को ध्यान देकर गांव में कभी जाता नहीं यही भर नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि का धौंस देकर सफाई कर्मी थाने और तहसील का दलाली करता है सफाई कर्मी जय कृष्ण के रवैया से आजिज ग्रामीणों ने हंडिया के विधायक हाकिम लाल बिंद से विगत दिनों शिकायत की मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने सफाई कर्मी की जांच कराई वहीं कभी भी सफाई कर्मी के गांव ना जाने पर गांव में गंदगी का अंबार है ग्रामीणों की शिकायत पर सफाई कर्मी की जांच कराई जांच में ग्रामीणों को शिकायत सही पाई गई सफाई कर्मी अपने को संसद का प्रतिनिधि बताकर और ब्लॉक के अफसरों की मिलीभगत से कभी भी गांव नहीं जाता जबकि सरकारी कर्मचारी को ऐसा नहीं करना चाहिए हाकिम लाल बिंद विधायक हंडिया साथ में जय कृष्ण सांसद प्रतिनिधि लिखा जगह-जगह लगे पोस्टर की फोटो

Translate »