पनारी/ सोनभद्र ( विजय यादव) चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी टोला मालोघाट में बन्धी में डुबने से हुई वृद्ध की मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम 5:00 बजे के आसपास कुंजई राम पुत्र स्वर्गीय राम नाथ उम्र लगभग 68 वर्ष घर से नहाने के लिए घर के पास बंधी में निकला काफी देर हो गए फिर भी नहाकर कर वापस घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान होकर खोजने लगे तो बंधी के पास कपड़ा, जूता सुरती खाने वाले चिनौटी इत्यादि समान देखने को मिला।
तो लोगों को लगा कि बंधी में कहीं डूबे हैं लेकिन मौसम खराब होने की वजह से और बंदी में पानी अधिक होने से मिला नहीं सुबह ग्रामीणों की मदद से काफी देर खोजने पर वृद्ध का शव बरामद हुआ।
उत्तर प्रदेश डायल 112 और संबंधित थाना चोपन को सूचना दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal