कोविड-19 के अन्तर्गत ‘‘विशेष सर्विलांस अभियान‘‘ चलाया जा रहा है- जिलाधिकारी

वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 05 से 15 जुलाई 2020 तक कोविड-19 के अन्तर्गत ‘‘विशेष सर्विलांस अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फ्रन्टलाईन वर्करों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर ऐसे व्यक्तियों का सर्वेक्षण करना एवं चिन्हित करना जो कोविड-19 से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खॉसी, सॉस लेने में परेशानी के अलावा लम्बे समय की बीमारी जैसे मधुमेह ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग एवं गुर्दा रोग इत्यादि से ग्रसित है, इन्हें आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा जनपदीय चिकित्सालयों में सन्दर्भित कर उनका उपचार सुनिश्चित कराना है। इसके साथ ही कोविड-19 से मिलते जुलते लक्षण वाले चिन्हित व्यक्तियों में कोविड-19 की पुष्टि हेतु सैम्पलिंग भी कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि इस कार्य में लगे फ्रन्टलाईन वर्करो को घर-घर सम्पर्क के दौरान आवश्यक स्थलीय सहयोग प्रदान करते हुये इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाये साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान, पार्षदगण एवं स्थानीय स्वयंसेवी तथा सहयोगी व्यक्तियों से भी अपील किया है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0बी0सिंह ने बताया कि जनपद में घर-घर भ्रमण हेतु 1265 टीमों के माध्यम से विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है। इन टीमों को पर्यवेक्षण करने हेतु 340 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, साथही जनपदस्तरीय पर्यवेक्षक सभी ब्लाकों एवं शहरी क्षेत्र हेतु लगाये गये हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0वी0एस0राय, ने बताया कि अब तक जनपद के कुल 226874 घरों से 1114483 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 933 बुखार के, 920 खॉसी के एवं 807 सॉस लेने में परेशानी के व्यक्ति चिन्हित किये गये है। इसके साथ ही लम्बे समय की बीमारी से ग्रसित 8293 मधुमेह, 4940 उच्च रक्तचाप, 333 कैंसर रोग, 1045 हृदय रोग एवं 194 गुर्दे के रोगियों को भी चिन्हित किया गया है।

Translate »