वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। सोमवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को 18 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को जिले में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या अब 25 हो गयी है। वहीं 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल से घर भेजा गया है।
आज पॉजिटिव आए मरीजों में 37 वर्षीय पहला मरीज शिवाला भेलूपुर का रहने वाला है, इसकी साड़ी की दुकान है। 22 वर्षीय दूसरा मरीज शिवाला भेलूपुर का निवासी है और इसकी भी साड़ी की दुकान है। 69 वर्षीय तीसरा मरीज आदर्श नगर मंडुआडीह का रहने वाला है, यह रिटायर्ड बैंक कर्मी है। 62 वर्षीय चौथी मरीज आदर्श नगर मंडुआडीह की रहने वाली है, यह ग्रहणी है। 32 वर्षीय पांचवा मरीज ठठेरी बाजार चौक का रहने वाला है, इसकी दुकान है। 24 वर्षीय छठवां मरीज छोटी पियरी चौक का रहने वाला है, इसका प्लास्टिक का कारोबार है। 56 वर्षीय सातवां मरीज शिवपुरवा सिगरा का रहने वाला है, यह प्लाईवुड की दुकान चलाता है। 55 वर्षीय आठवां मरीज गायत्री नगर रामनगर का रहने वाला है, यह कैंट डिपो में काम करता है। 58 वर्षीय नौवां मरीज भदोही का रहने वाला है, यह कैंट डिपो में काम करता है। 59 वर्षीय दसवां मरीज बुद्धा सिटी सारनाथ का रहने वाला है, यह कैंट डिपो में ड्राइवर है। 58 वर्षीय 11वा मरीज शिवपुर का रहने वाला है, यह कैंट डिपो में एआरएम के पद पर तैनात है। 57 वर्षीय 12 मरीज महाराजगंज गाजीपुर का रहने वाला है, यह कैंट डिपो में स्टोर कीपर है। 37 वर्षीय 13वा मरीज सिगरा का रहने वाला है, इसकी एक ज्वेलरी की दुकान है।
60 वर्षीय 14वा मरीज सराय गोवर्धन चेतगंज का रहने वाला है, यह लेबर का काम करता है। 30 वर्षीय 15वा मरीज सुसवाही लंका का रहने वाला है, यह आईआईटी-बीएचयू में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। 31 वर्षीय 16वा मरीज अखरी रोहनिया का रहने वाला है, यह एक शिक्षक है। 40 वर्षीय 17वा मरीज रामनगर का रहने वाला है, यह मोबाइल होलसेल का काम करता है। 33 वर्षीय 18वां मरीज भगवती नगर कॉलोनी लंका का रहने वाला है, इसका कपड़े का कारोबार है। 37 वर्षीय 19वां मरीज मंडुआडीह का रहने वाला है, इसकी कपड़े की और ज्वेलरी की दुकान है। 86 वर्षीय 20वी मरीज, 30 वर्षीय 21वी मरीज 56 वर्षीय 22वी मरीज तीनों कांटेक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिव पाई गई है और यह ब्रह्मानंद कॉलोनी भेलूपुर की रहने वाली है। 46 वर्षीय 23 वा मरीज मिर्जामुराद का रहने वाला है। 45 वर्षीय 24 वा मरीज भोगावीर लंका का रहने वाला है और 38 वर्षीय 25वां मरीज जैतपुरा का रहने वाला है।
वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 652 हो चूका है। अब तक 364 लोगों ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि अभी भी अस्पताल में 265 लोगों का इलाज चल रहा है।