वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जिला जज उमेश चंद शर्मा ने बताया कि दीवानी न्यायालय में बैठने एवं वकालत का कार्य करने वाले दो अधिवक्ताओं को कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 06 एवं 07 जुलाई को दीवानी न्यायालय वाराणसी न्यायालय परिसर के सैनिटाइजेसन के उद्देश्य से पूर्णतः बंद रहेगा। दीवानी न्यायालय 8 जुलाई को सैनिटाइजेसन के पश्चात न्यायिक कार्य हेतु खोला जाएगा।
जिला जज उमेश चंद शर्मा ने समस्त न्यायिक अधिकारी से कहा है कि आज 06 जुलाई को नियत मामलों में अविलंब अग्रिम तिथि नियत कर दी जाए तथा 07 जुलाई को नियत मामलों में या तो कोई सामान्य तिथि निर्धारित कर दी जाए अथवा 08 जुलाई को न्यायालय खुलने के पश्चात कोई तिथि नियत की जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि उपरोक्त अवधि में पूर्ण न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ताओ के चेंबर इत्यादि का सैनिटाइजेशन कोविड-19 निवारण समिति, दीवानी न्यायालय वाराणसी के निर्देशन में कराया जाए तथा सैनिटाइजेशन के बाद समिति अपनी आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 5 जुलाई से 5 दिन पूर्व तक जो भी अधिकारी/ कर्मचारीगण,अधिवक्तागण उक्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिवक्तागण के संपर्क में आए हो, वे स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन करते हुए इसकी सूचना से जिला जज को अवगत कराएं। जिससे उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नगर आयुक्त को पत्र लिखकर संपूर्ण न्यायालय परिसर, न्यायालय भवनों एवं अधिवक्ता गण के चेंबर से संबंधित सभी परिसर आदि की पूर्णतया साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य कराए जाने को कहां हैं।