प्रयागराज लवकुश शर्मा
प्रयागराज-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय द्वारा 05 जुलाई को एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर चुके पुरा छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
एल्युमनी एसोसिएशन कमेटी की मेम्बर डॉ0 रश्मि शुक्ला ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपना अनुभव साझा किया। ई-एल्युमनी मीट में कुलाधिपति जे०एन० मिश्र ने पुराछात्रों को मानित विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर नित नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बेटी सम्मान से सम्मानित डॉ0 सरिता मौर्य ने नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में अपनी पीएच0डी0 शिक्षा के दौरान यहा किये गए ग्राम प्रवास में तप और ज्ञान से सम्बंधित अपना अनुभव शेयर किया, तथा विश्वविद्यालय का कुलगीत गाकर सुनाया। नेहरू ग्राम भारती के सचिव श्री मनीष मिश्रा ने डीम्ड यूनिवर्सिटी के संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताया।
ई-एल्युमनी मीट में स्वागत सम्बोधन कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने किया। संचालन एवं संयोजन प्रिया मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव आर०एल० विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशिता पांडेय व अलका त्रिपाठी का टेक्निकल सपोर्ट रहा। इस अवसर पर स्वप्निल त्रिपाठी, कृष्णा पाठक, आभा द्विवेदी, नाज खान, विकास दूबे, शिवम्, हिमांशु मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, राकेश पाण्डेय, अंशुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ई-एल्युमनी मीट में पुराछात्र उपस्थित रहे।