
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बृहद बृक्षारोपरड़ कार्यक्रम जिसमें पूरे-पूरे प्रदेश भर में पांच जुलाई दिन रबिवार को प्रात: छः बजे से शायं छः बजे तक एक साथ पच्चीस करोड़ पौधे लगाए जाने के कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश के रेनूकूट वनप्रभाग अंतर्गत पिपरी रेंज के ग्राम पंचायत बेलहत्थी में वन विभाग पिपरी रेंजर वीके पांडेय जी के आमंत्रण पर बृक्षारोपड़ कार्यक्रम के अंतर्गत राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे उनके साथ पूर्व पीसीसी सदस्य श्रीमती बिंदु गिरी,ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शिवनारायण तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं कार्यकर्ताओं ने इस बृक्षारोपंड़ कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाते हुए कम-से-कम दो सौ से अधिक पौधों का अपने हाथों बृक्षारोपंड़ किया
बृक्षा रोपंड करते हुए कांग्रेस सेना के नेताओं ने
एक पौधा सौ पुत्रों के बराबर !!,
बृक्ष धरा का आभूषण है !! जैसे नारे लगाते रहे
बृक्षारोपंड़ के अंत में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने उपस्थित वनकर्मियों,मजदूरों व कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्रों आपके आसपास जो कुछ भी इस धरती पर देख रहे हैं जैसे घर मकान दुकान गांव, जिला शहर कल कारखाने जीव जंतु इंसान नदी तालाब ये सब पर्यावरंण है।
और इनके द्वारा जो भी उत्सर्जन होता है जैसे मानव श्वांस,मल मूत्र गैस छोड़ता है यह प्रदूषण है। ठीक इसी तरह पेंड़ पौधे भी मानव की तरह श्वसन क्रियाएं करते हुए जो गैस उत्सर्जन के रूप में छोड़ते हैं वह उनका प्रदूषण है लेकिन ईश्वर की संरचना का कमाल यह है कि मानव और बृक्ष दोनों की उत्सर्जित गैस एक दूसरे के काम आती जीवनदायिनी होती है। संभवतः आज प्रकृति के साथ मानव बैलेंस नहीं बना पा रहा है उल्टा बिना सोचे-समझे उन्हें दिन रात निरंतर नष्ट करता जा रहा है इसी का परिणाम प्रलय की परिस्थितियां पैदा कर रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर साल बृहद बृक्षारोपरड़ कार्यक्रम अपनाया जाना निहायत ही न केवल प्रसंशनीय कार्य बल्की प्रर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक महत्व की बात भी है।
अंत में डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र कुमार मिश्रा जी ने नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बृक्षारोपंड़ कार्यक्रम का शुभारम्भ आप लोगों के हाथ से सकुशल संपन्न हुआ और आज शामको हमारे प्रमुख वन संरक्षक उतर प्रदेश श्री राजीव गर्ग जी एवं प्रभागीय वनाधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह जी भी इसी स्थल पर बृक्षारोपंड़ करते हुए कार्यक्रम का समापन करेंगे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री पांचू गिरी, सुधांशु चौहान, मोनू जायसवाल,नगर अध्यक्ष रामानंद राय,विनोद शर्मा,रामनरेश, राजपति साहनी,बैजनाथ,रोशन जहां,ज्ञान बल्लभ दुबे उर्फ ज्ञानू महाराज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal