सोनभद्र जिले में फिर फूटा कोरोना का बम सात लोग कोरेना पॉजिटिव पाये गये।

सोनभद्र। जिले में फिर फूटा कोरोना का बम सात लोग कोरेना पॉजिटिव पाये गये।

आज सात लोगों में कोरेना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप

पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र के एक 27 वर्षीय कर्मचारी एक 34 वर्षीय गुरमा चौकी के बैरक में रह रहे कर्मचारी को निकला कोरोना संक्रमित, संक्रमण की पुष्टि सीएमओ ने की

सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भेजा गया जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित एल 1- हॉस्पिटल

वीएचयू से आज आये रिपोर्ट में सोनभद्र जनपद में सात लोंगो की कोरेना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।बताते चले कि राबर्ट्सगंज विकासखंड के पुलिस लाइन चुर्क एवं गुरमा चौकी के बैरक को तथा 30 वर्षीय एक युवक घोरावल विकास खंड के धनावल में कोरेना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है।वही जांगर शिवद्वार घोरावल में भी 50 वर्षीय व्यक्ति को कोरेना पॉजिटिव पाया गया।
36 वर्षीय सामुदायिक भवन अस्पताल मोहल्ला घोरावल में एक कोरेना पॉजिटिव मिला वही 26 वर्षीय मझगांव बस्ती एक कोरेना पॉजिटिव तथा 35 वर्षीय हरिजन बस्ती घोरावल में कोरेना पॉजिटिव पाया गया। 48 घंटे के लिए किया गया सील होगा सैनिटाइज।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उपाध्याय ने कि मामले की पुष्टि

वर्तमान समय में सभी को कोरेन्टीन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश

Translate »