सोनभद्र।आज सोनांचल सेवा मंच के “सेवायाम परमो धर्म” के संकल्प के अंतर्गत ओबरा विधानसभा के स्थित गांव में केवट परिवार के वर वधु की विधि-विधान से शादी में संस्था ने सहयोग पूर्ण रूप से किया ।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक यादव, योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक और छात्र नेता पवन यादव जीने स्थानीय वैष्णो मंदिर में वर-वधु के शादी में पहुंच कर गरीब परिवार की यथासंभव पूर्ण मदद कर विवाह के कार्य को पूर्ण करा कर वर पक्ष और वधू पक्ष के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी । वर वधु पिछले कई वर्षों से साथ में शादी के पूर्व में ही एक साथ बाहर रहा करते थे, परिवार के कहने पर दोनों लड़के लड़की स्थानीय डाला मंदिर पर सार्वजनिक रूप से लाख डाउन का पालन करते हुए जन्म जन्मांतर तक साथ रहने की शादी के माध्यम से कसम खाई । संस्था संस्थापक अध्यक्ष अशोक यादव एवम कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुशवाहा और ने कहा की संस्था जनहित और राष्ट्रहित में यथा सामर्थ लोगों की मदद के लिए सदैव खड़ी रहेगी , अंत में वर-वधू पक्ष ने योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज जी का आशीर्वाद लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर पारिवारिक एकता के साथ साथ रहेंगे यह संकल्प लिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal