
चोपन/ सोनभद्र (अरविन्द दुबे) विगत 9 माह पूर्व 26-09-2019 रात्रि को थाना क्षेत्र के जवारीडांड़ में संड़क पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक अधज़ली डीसीएम ट्रक चोपन पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी जब बारिकी से जांच पड़ताल किया गया तो ट्रक से लगभग 2418 लीटर हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब ट्रक पर लदी हुई पाई गई थी। तदुपरांत तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मुकदमा संख्या 212 / 19, धारा 63 / 72 आबकारी विभाग अधिनियम व 420,470, 468, आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ में लग गए थे जिसके बाद आज लगभग 9 माह बित जाने के पश्चात कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गुरमुरा में कोई अनजान व्यक्ति 9 माह पूर्व जले डिसीएम ट्रक के बारे में पूछताछ कर रहा है जानकारी होते ही कस्बा इंचार्ज द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल अपने हमराही कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार भारती के साथ घेराबंदी करते हुए उक्त व्यक्ति को धर दबोचा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलबीर सिंह पुत्र जिले सिंह निवासी खेरा जिला भिंड हरियाणा बताया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपरोक्त धाराओं में जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal