प्रयागराज -लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव में हुई आमने सामने बाइक की टक्कर में घायल दूसरे युवक की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. घटना में घायल दो अन्य अब जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.
सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव में बाइक की आमने सामने टक्कर में घायल दूसरे युवक हिमांशु यादव उर्फ राहुल पुत्र दिलीप यादव उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी बरईपुर की सोमवार को स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि हवलदार यादव की मौत मौके पर हो गयी थी. घटना में घायल सुरेश यादव और लल्ला यादव अब भी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. बता दे कि रविवार को दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में हवलदार की मौके पर मौत हो गयी थी तथा हिमांशु की मौत सोमवार को उपचार के दौरान हुई. हिमांशु झूंसी स्थित सरोज विद्याशंकर स्कूल का कक्षा ग्यारह का छात्र था.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal