0 प्रेस क्लब ऑडिटोरियम के द्वितीय चरण कार्य का भूमिपूजन
राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
कोरबा।कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मद से स्वीकृत प्रेस क्लब ऑडिटोरियम के द्वितीय चरण कार्य का भूमिपूजन रविवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महापौर ने भूमिपूजन की शिलापट्टिका का अनावरण कर कार्य प्रारंभ कराया। महापौर ने इस मौके पर कहा कि कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रेस क्लब तिलक भवन में भी निगम ने जरूरत के अनुसार अनेक कार्यों को संपन्न कराया है। नगर के पत्रकारों, प्रेस क्लब और निगम का गहरा नाता है और जब भी क्लब के विकास की बात होगी, निगम सदैव साथ रहेगा। प्रेस क्लब के विकास में नगर पालिक निगम सदैव सहभागी है।
महापौर ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने से विकास कार्यों में अपेक्षाकृत कुछ बाधाएं जरूर आई हैं लेकिन राजस्व मंत्री के निर्देश व मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम जनसुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ कराने में जुटा हुआ है। इससे पहले प्रेस क्लब पहुंचे महापौर का पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने प्रेस क्लब परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर संरक्षक कमलेश यादव, सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया, छेदीलाल अग्रवाल, विजय खेत्रपाल, वेदप्रकाश मित्तल, लक्ष्मीकांत जोशी, रवि पी सिंह, राजेन्द्र पालीवाल, किशोर शर्मा, हीरा राठौर, श्रीमती रेणु जायसवाल, प्रीतम जायसवाल के अलावा नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता एके शर्मा, सहायक अभियंता एनके नाथ, उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार व ठेकेदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।