म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी का बताया जा रहा मासूम दुर्धटना कर टैंकर मौके से फरारपंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर स्थानीय कस्बा में शनिवार सायं 6 बजे अनिंयत्रित टैंकर ने 10 वर्षीय मासूम को पीछे से जोरदार टक्कर मार फरार हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी की ओर से रेनुकूट जा रही टैंकर ने म्योरपुर से बाजार कर घर लौट रहे बच्चे को मार फरार हो गया देखते ही देखते मौके ओर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी जब तक कोई कुछ कर पाता मासूम की
मौके पर ही मौत हो चुकी थी मासूम की मौत की सूचना किसी ने म्योरपुर थाने को दी सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह शव को कब्जे में ले अन्त्य परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम कपिल देव पुत्र नवरतन उम्र 10 वर्ष निवासी रासपहरी कोटरडुब्बा है दुर्धटना का कारण बने ट्रैकर पकड़ से बाहर है वारलेस के सूचना दे दिया गया है जल्द ही टैंकर को पकड़ लिया जाएगा वही मासूम के मा का रो-रो कर बुरा हाल था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal