खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खूर्द गांव में शुक्रवार की भोर में दरवाजे पर खङी मोटर साईकिल की हो गयी चोरी। मामले में पीङीत ने रायपुर पुलिस को दी तहरीर!
पनिकप खूर्द गांव निवासी अरविंद जायसवाल के घर के सामने एक गुमटी है उसी गुमटी के पिछे और दरवाजे के समने अरविंद प्रतिदिन अपनी मोटर साइकिल रात में खङी करता था लेकिन शुक्रवार की भोर में जब बरसात शूरू हुई तो मोटर साइकिल वहीं पर थी लेकिन बारिस का पानी बंद हुआ तो परिजन भोर में घर से बाहर निकले तो देखा की दरवाजे पर से मोटर साइकिल गायब है तो हो हल्ला होने लगा आस पास के लोग आऐ और अगल बगल खोजविन किऐ लेकिन मोटर साइकिल का कहीं पता नहीं चला तो घटना की सूचना रायपुर पुलिस को दे दी गयी!
पुर्व में खलियारी गांव के कृष्ण कुमार जायसवाल के दरवाजे पर खङी मोटर साईकिल शाम सात बजे ही चोरी हो गयी थी और घटना की लिखित सूचना रायपुर पुलिस को दी गयी थी लेकिन दो साल बीत गया मोटरसाइकिल का पता आज तक नहीं चला कि तब तक शुक्रवार को फिर मोटर साइकिल पनिकप गांव से चोरी हो गयी !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal