अनपरा सोनभद्र। रेनू सागर निवासी प्रदीप तिवारी को भाजपा किसान मोर्चा जलसंरक्षण के जिला अध्यक्ष उमेश ओझा ने भाजपा किसान मोर्चा जल संरक्षण अनपरा मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदीप तिवारी भाजपा के कर्मयोगी एवं जुझारू तेवर से जाने जाते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में व युवकों में उनकी गहरी पैठ है। बुधवार को देर शाय उमेश ओझा ने जिले के भाजपा किसान मोर्चा जलसंरक्षण अनपरा मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त करते हुए किसानों के कार्यों में व पार्टी के विचारधारा के अनुरूप कार्य करने की बात कहते हुए उन्हें किसानों के सहयोग में उतरने की बात कही। उनके मनोनयन से अनपरा रेनू सागर में खुशी का माहौल है।कार्यकर्ता व बधाई देने वालों का उनके आवास रेनू सागर शिव मंदिर पर तांता लगा हुआ है। सभी ने प्रदीप को हौसला बढ़ाया ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनपरा जय रामगिरी, सत्येंद्र पाठक राजन सिंह, बेचन महतो मृत्युंजय ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, आदि ने प्रदीप तिवारी के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया प्रदीप तिवारी ने बताया समाज सेवा पार्टी के अनुरूप कार्य करते हुए लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा पार्टी में किसी तरह का कार्य दिया जाएगा करने में पूरी तरह सक्षम हूं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal