समर जायसवाल-
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन के बरहपान टोले का मामला
दुद्धी/सोनभद्र |म्योरपुर विकास खण्ड दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुबन के बरहपान टोले में गुरुवार को शाम 5 बजे तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से सुघरमनिया पत्नी स्व.सुखदेव 65 वर्ष की मौत हो गयी देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान बर्फिलाल द्वारा दुद्धी पुलिस को सूचना दे दिया गया है मृतिका का बेटा भैयाराम ने बताया कि पत्नी महुआ का डोरी बीनने गयी थी बिन कर घर आ कर शौच करने गयी थी इसी दौरान आकाशीय ब्रजपात के चपेट में आ गयी,और मौके पर मौत हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal