
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर , सोनभद्र ,गुरुवार को राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के सैनिकों की शहादत, चीन देश की मनमानी, सैनिकों की बर्बरता पूर्वक हत्या, रोज-रोज पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों में वृद्धि, महंगाई एवं कालाबाजारी के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए जिला अध्यक्ष वीके मिश्रा के निर्देशानुसार म्योरपुर बभनी ब्लाक प्रभारी तथा जिला महासचिव रोशन जहां के नेतृत्व में म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष ज्ञान बल्लभ दुबे ब्लाक अध्यक्ष बभनी मंटू खां के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सर्व प्रथम नधिरा गाँव में नधिरा बीजपुर मार्ग पर दोपहर इसके बाद बकरिहवां मोड़ पर सरकार की वर्तमान कार्यप्रणाली,देश के सैनिकों की निर्ममता पूर्ण हत्या, बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छूती मंहगाई एवं तलाब में परिवर्तित हाथी नाला बिढ़मगंज व शक्तिनगर नेशनल हाईवे मार्ग एवं चीनी सामानों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओंने जमकर नारेबाजी करते हुए आधे घंटे मेन सड़क पर पैदल मार्च किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने कहा कि पूरे-पूरे देश में हर तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है और हमारे योगी-मोदी सरकार सब कुछ ठीक-ठाक कह रही है। योगी-मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा भय मुक्त समाज व गढ्ढामुक्त सड़क तथा एक के बदले दस सर लाने की बात पर सत्ता में आए मोदी जी ये क्या हो रहा है। उन्ही ने कहा कि दूसरी बात बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इस नारे को कहां दफना दिया गया…??
इस मौक़े पर कांग्रेस के नेता संतोष दुबे , रोशन खान , ज्ञानू महाराज, राऊफ खान उर्फ मिंटू खान, जिला मीडिया प्रभारी शिव नारायण तिवारी, अंकित दुबे, रवि सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण दत्त पांडेय, लल्लू सिंह खरवार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal