सोनभद्र।आज राज्य कमेटी के आह्वान पर पूरे देश में प्रदेश में धरना प्रदर्शन के माध्यम से कानपुर नगर राजकीय बालिका गृह में हुए घटना व बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर जनपद सोनभद्र में अखिल भारतीय नौजवान सभा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराई।

और मा0 राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत की
अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल मौर्य ने संबोधित करते हुए कहे कि राजकीय बालिका गृह कानपुर नगर में 57 लड़कियों को करोना, 7 गर्भवती एवं 1 को एड्स होना बहुत निंदनीय घटना है बालिकाओं का सत्तासीन व बड़े रसूकदार लोग शोषण कर रहे हैं और राज्य सरकार को कोई खबर नहीं है बहुत ही शर्म की बात है राज्य सरकार घटना का कोई स्पस्ट जांच नहीं करा रही है बहुत ही दुर्भाग्य की बात है अखिल भारतीय नौजवान सभा कानपुर नगर में बालिका गिरी के घटना की कड़ी निंदा करती है और इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आम जनमानस को चूसने के लिए डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि लगातार किया जा रहा है इसका भी अखिल भारतीय नौजवान सभा कड़ा विरोध करती है अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने भी उक्त घटना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई उचित ठोस कार्यवाही न किए जाने पर राज्य सरकार की कड़ी निंदा की है और उक्त संगठन माननीय राज्यपाल महोदय को निम्न मांगों के साथ एक ज्ञापन प्रस्तुत किया है
1-कानपुर शेल्टर होम में घटनाओं और चल रहे अत्याचारों के समय बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक जांच कराकर दोषियों को कड़ी कार्रवाई की जाए
2- महिला बाल विकास मंत्री इस्तीफा दें
३- शेल्टर होम में किशोरियों के सामान की सुरक्षा और स्वास्थ्य गारंटी की व्यवस्था की जाए
४- समूचे प्रकरण पर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करें निश्चित समय अवधि में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गृह की मॉनिटरिंग की जाय
5- कानपुर में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की न्यायिक जांच कराई जाए
६- डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को रोका जा और उनके दाम कम किए जाएं
7-जनपद सोनभद्र में रोजगार सृजन का कार्यक्रम तेजी से कराया जाए और जनपद के बेरोजगारों को यही स्थानीय कंपनियों में नौकरियों हेतु विशेष आरक्षण का प्रावधान कराया जाय
उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय नौजवान सभा के सचिव दिनेश वर्मा संजय रावत ,कमलाप्रसाद, अमरनाथ सूर्या, संतोष शर्मा जी और एआईएसएफ के जिला संयोजक सुनील कुमार रोहन व अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal