पनारी/सोनभद्र (विजय यादव) ग्राम पंचायत पनारी विकासखंड चोपन के अंतर्गत निंगा दक्षिणी टोला के ग्रामीण आज भी नाले का पानी पीने को मजबूर हैं।
अन्य दिनों में तो किसी तरह चुहड़ा का पानी पीकर ग़ामीण आदिवासी समय बीता लेते हैं लेकिन जब बरसात हो जाता है चुहड़ा का पानी भी गन्दा हो जाता है।उस परिस्थिति में
तो इन लोगों के सामने पेयजल की बहुत बड़ी चुनौती हो जाता है और दूषित पानी पीने से आये दिन तरह-तरह की बिमारियों से ग्रामीण आदिवासी ग्रसित रहते हैैं
सोहन पुत्र माधो सिंह गोंड, सहदेव पुत्र भगवान दास,फुलवा पति राम किशुन, अवतारी पति हीरालाल,मन्तोरा पति महेश आदि प्रमुख लोगों ने
जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं कि यहां पर पीने हेतु पेयजल की व्यवस्था किया जाय।