उत्तरप्रदेश सरकार ने  चलायी तबादला एक्सप्रेस 69 अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया।

लखनऊ।उत्तरप्रदेश सरकार ने चलायी देर रात तबादला एक्सप्रेस 69 अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जनहित में स्थानातरण किया गया है।

वाराणसी में एसपी क्राइम रहे ज्ञानेंद्र सिंह को इटावा में पुलिस अधीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया है, वही मिर्जापुर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को एसपी क्राइम बनाकर वाराणसी भेजा गया है।वही महेश सिंह अत्रि को मिर्जापुर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बना कर भेजा।

पूर्व में वाराणसी में तैनात एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह को एसपी सिटी प्रयागराज बनाया गया है। उप सेनानायक 34 वी वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर तैनात समीर सौरभ को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी प्रयागराज सेक्टर बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र कुमार यादव को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चंदौली से उप सेनानायक 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया है। जौनपुर में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात संजय राय को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है जबकि फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात त्रिभुवन सिंह को एसपी ग्रामीण जौनपुर का पद दिया गया है। वाराणसी सेक्टर में एसपी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात लल्लन प्रसाद को एसपी सीबी सीआईडी सेक्टर लखनऊ बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को उप सेनानायक 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है।

Translate »