खलियारी/सोनभदृ(श्याम सुंदर पांडेय) रायपुर थाना क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र वैनी हॉट शाखा पर गेहूं खरीद को लेकर किसान लालमणि व तीन साथी के साथ 11 जून 2020 गुरुवार को गेहूँ खरीद को लेकर हुए विवाद के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है।

जिसमें किसान लालमनी पिता राजनारायण सिंह निवासी करौली के द्वारा 22 जून 2020 सोमवार के दिन रायपुर थाने में तहरीर देकर मार पीट गाली गलौज के मामले में अनुज पांडे उर्फ पंकज पांडे व मामा नाम के एक व्यक्ति पर धारा 323,504, 506 के तहत रायपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि किसान लालमणि के द्वारा एक माह पहले से गेहूं क्रय केंद्र पर रखा गया था जिसमे कुछ गेहूँ खरीद कर आठ कुंतल के लगभग छोड़ दिया गया था। जिसको तौल कराने के लिए लालमनी सिंह और उनके भतीजा प्रसांत सिंह व साथी अशोक सिंह व बबलू पटेल के साथ क्रय केंद्र वैनी हाट पर गए थे। वहां पर अनुज पाण्डेय व एक मामा नाम के व्यक्ति दोनो लोगों ने हम किसान के साथ दुरव्यषहार किऐ और गाली गलौज के साथ धमकी देने लगे थे !
इस प्रकरण में दूरभाष पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो मो नेटवर्क से बाहर बताया और बात नहीं हो पायी !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal