वाराणसी जनपद में 11 नये कोरोना मरीज मिले

गोपालगंज (औसानगंज) थाना जैतपुरा, राजमंदिर थाना कोतवाली, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध एवं भगवान दास कॉलोनी थाना भेलूपुर सहित 04 नए हॉटस्पॉट बनेगें**जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 343 हो गई है, जबकि 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं*एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 95 हैवाराणसी। वाराणसी जनपद में 11 नये कोरोना मरीज मिले।जनपद वाराणसी में आज सोमवार को बीएचयू लैब से 226 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 08 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा रविवार देर रात प्राप्त 16 परिणाम में 03 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। रविवार देर रात पॉजिटिव आए 03 मरीजों में से 28 वर्षीय पहले मरीज का संबंध राज मंदिर थाना कोतवाली से है। यह मरीज पेशे से सेल्समैन है। 33 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध भगवान दास कॉलोनी रथयात्रा थाना भेलूपुर से है। यह मरीज पेशे से कपड़ा व्यवसाई है। 34 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध से है। यह मरीज पेशे से एक प्राइवेट एकाउंटेंट है
आज पॉजिटिव आये 08 मरीजों में से क्रमशः 18 वर्षीय व 15 वर्षीय पहले एवं दूसरे मरीज का संबंध नंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ से है। यह दोनों मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 58 वर्षीय पुरुष तीसरा मरीज 55 वर्षीय महिला चौथा मरीज 85 वर्षीय महिला पांचवी मरीज 48 वर्षीय पुरुष छठा मरीज 45 वर्षीय महिला सातवी मरीज पूर्व में प्रेम नगर कॉलोनी थाना कैंट से पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 50 वर्षीय आठवें मरीज का संबंध में गौरीगंज थाना जैतपुरा से है। इस मरीज का लीवर की बीमारी पर एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। बी0एच0यू0 में भर्ती 01 तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार आज 02 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 343 हो गई है। 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 95 है। जनपद में 04 नए हॉटस्पॉट गोपालगंज (औसानगंज) थाना जैतपुरा, राजमंदिर थाना कोतवाली, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध एवं भगवान दास कॉलोनी थाना भेलूपुर बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 178 हो गई है। आज 05 हॉटस्पॉट दुल्लहपुर थाना चोलापुर, चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद, आनंदनगर थाना सारनाथ, गुलाबबाग थाना सिगरा एवं फूलपुर थाना फूलपुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 104 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 74 है, जिसमें से 16 ऑरेंज जोन में एवं 58 रेड जोन में है। जनपद में आज सोमवार को कुल 260 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 9288 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 8920 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 368 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 8577 परिणाम नेगेटिव एवं 343 परिणाम पॉजिटिव है।

Translate »