कोरेना वायरस से भारत में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार से अधिक पहुँचा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार से अधिक पहुँचा।
सोमवार देर रात तक भारत में मरने वालों का आंकड़ा 14 हजार के पार चला गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार से अधिक हो गई है। वही भारत में 2,48,137 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है।दुनियाभर में 91 लाख से ज्यादा संक्रमित और 4 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,721 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,35,796 तक पहुंच गई। 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,283 हो गई।

-मुम्बई में सोमवार को कोरोनावायरस के 1,128 नए मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,735 हो गई।

-दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,909 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62 हजार से अधिक हुई। मृतकों की तादाद 2,233 पर पहुंची।

-गुजरात में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,880 हो गई है। 21 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 1,685 तक पहुंच गई।

-अहमदाबाद में कोराना का कहर जारी है। 314 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19,151 पर पहुंच गया। जिले में 16 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,348 हो गई है।

-मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 229 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,132 तक पहुंच गई। 8 नई मौतों के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 523 पर पहुंच गई।

-इंदौर में सोमवार को शहर में कोरोना के 54 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4427 पर पहुंच गया। 2 नई मौतों के बाद शहर में मरने वालों की कुल संख्या 203 हो गई।

-राजस्थान में कोरोना से सोमवार को 7 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 356 हो गई है।302 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,232 हो गई।

-कर्नाटक में कोरोना 249 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9,399 हो गई जबकि 5 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 142 तक पहुंच गई।

-पंजाब में कोरोनावायरस के कारण और 2 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया, जबकि और 177 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गई।

-ओडिशा में 143 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,303 हो गई। 1 नई मौत के बाद मरने वालों की संख्या 15 हो गई।

-बिहार में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया।

-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्लाज्मा उपचार दिए जाने के 2 दिन बाद सोमवार को कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

-तेलंगाना में एक निजी अस्पताल में कोविड-19 की वजह से 70 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना के कारण किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत का पहला मामला है।

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 19 और लोगों की मौत होने के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 569 हो गई है।

-उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक परिवार के तीन सदस्यों सहित 11 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 249 पहुंच गई है।

-उत्तराखंड में सोमवार को कोरोनावायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2401 हो गई है।

-तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की जांच में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

– कर्नाटक में 15 अगस्त तक हो सकते हैं कोविड-19 के 25,000 मामले
– नागालैंड में 69 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामले की संख्‍या 280। 141 मरीज ठीक हो चुके हैं

Translate »