
सिंगरौली –सिगरौली जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है। 3 दिन में 4 नए कोरोना पाज़िटिव के केश की पुष्टि हुई हैं।इसके पहले सिंगरौली जिले में 12 संक्रमित थे जो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं अब मिले इन चार नए कोरेना संक्रमित मरीजो के बाद सिंगरौली जिले में कुल संक्रमण की संख्या 16 हो गई है। दिल्ली से आई जयंत इलाके के दुद्धीचुआ में 27 वर्षीय युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पाज़िटिव कलेक्टर ने की पुष्टि की है।
कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर माची कला व दुद्धीचुआ गांव को एपि सेंटर घोषित कर क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश जारी किया है।गांव के आसपास की एरिया को कंटेनमेंट एरिया जोन और इसके 5 किलोमीटर रिया को बफर जोन घोषित किया गया है. संक्रमित मिले दोनों मरीजों की कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal