चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक चीनी उत्पात को किया आग के हवाले, शहीद जवानों की याद में मौन रख कर दी गयी श्रद्धांजलि पेश है एस एन सी उर्जनचल की सोनभद्र से रामजियावन की खास रिपोर्ट बताते चले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बीजपुर जिला इकाई रेनुकूट के तत्वावधान में बीजपुर बाजार के तिराहे पर रविवार की शाम 15 जून को चीन से झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर चीन और चीन के सामान के विरोध में प्रदर्शन किया गया।चीन के विरोध में बीजपुर बाजार के ब्यवसाई नगरवासी क्षेत्र वासी भी शामिल हुए । शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ ने चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला दहन कर उसके खिलाफ जम कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाजार के तिराहे पर इकठ्ठी भीड़ ने चीन से बने समान का बहिष्कार करते हुए चाइना के उत्पात सामग्री को आग के हवाले कर बिरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन के लिए जुटी भीड़ को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के बरिष्ट नेता अनिल त्रिपाठी ने लोगो से अपील किया कि चीनी उत्पात वाले समान को खरीदने से लोग परहेज करते हुए पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। इंटक नेता रामकुमार मिश्रा ने चीन के राष्ट्रपति का बिरोध करते हुए कहा कि भारत का एक एक नव जवान चीन की सेना से दो दो हाथ करने को आतुर है अगर चीन में दम हो तो भारतीय सेना के रणबाकुरों से आमने सामने आकर टक्कर ले चीन का नामोनिशान नक्शे से मिट जाएगा। बजरंगदल के उपेंद्र प्रताप सिंह ने लोगो से अपील किया कि चीन के सामान का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी उत्पात के खरीदी पर जोर देने की आवश्यकता है उन्हों ने चीन की दोगली राजनीति का बिरोध करते हुए सी जिनपिंग के खिलाफ जम कर आग ऊगली। इस दौरान उपस्थिति लोगों ने चीन बार्डर पर शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन रख कर बिरगति को प्राप्त शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सम्बल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पुतला दहन में मुख्य रुप से संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, बी एस उपाध्याय, अमित सिंह, योगेंद्र चौबे,जसवंत सिंह, लल्लन सिंह, सुरेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, नीरज,अप्सरा टेलर,मंटू के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal