
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में बीते शुक्रवार की शाम को भूमि विवाद में एक ब्यक्ति द्वारा एक आदिवासी पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया था।जिसमे शनिवार को आरोपी पर धारा307,504,506 व 3(2)एसी एटी दर्ज कर ली गई थी वही आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में जमुना गोंड पुत्र जगधारी उम्र करीब 45 वर्ष तथा गांव के ही नरेश यादव में भूमि विवाद को लेकर आपस मे कहा सुनी के दौरान नरेश यादव ने जमुना गोंड़ के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था।जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई थी।सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने घायल जमुना को दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया था।जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिस पर पीड़ित जमुना की पत्नी पानमती के तहरीर पर शनिवार को आरोपी नरेश यादव के ऊपर 307,504,506 के साथ ही एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई थी। आज मुखबिर की सूचना पर विंढमगंज थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद मय हमराही रुद्रकांत यादव सौरभ वर्मा रामाश्रय पासवान के साथ घेराबंदी करके रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के जोरूखाड मोड़ के पास से रमेश यादव उर्फ राम नरेश यादव पुत्र स्वर्गीय तुलसी यादव को धर दबोचा व आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal