वाराणसी।फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में रविवार को सबुह लगभग 09 बजे अवसादग्रस्त ऑटो चालक श्याम दुलार यादव (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। घटना के लगभग एक घण्टे बाद जब परिवार के सदस्यों ने फांसी पर लटकते देखा तो अपनी सुध-बुध खो बैठे।
घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष सनवर अली अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों से इंस्पेक्टर ने पूछताछ किया। परिवारीजनों ने बताया कि मृतक लंबे समय से अवसादग्रस्त चल रहा था। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री थी। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही पुलिस ने शव को कब्जे ले अन्त्य परीक्षण भेज कार्यवाही में जुटी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal