
चुर्क।चुर्क आज रविवार को सुबह रौप गांव के मालुवा पहाड़ी पर करेंट पोल में उतरने के कारण पशु पालक शिवानंद यादव पुत्र रामनरेश यादव की तीन भैंसों की मौत हो गई एक भैंस घायल हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह रौप के मलुवा पहाड़ी पर बिजली के पोल में करंट उतर गया करेंट अर्थिंग वायर के सहारे पोल में लगे स्टे में उतरने से बारिश के कारण वह करेंट 50 मीटर की एरिया में फैल गया जिसके कारण वहीं पास में बने भैंसों का तबेला करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसमें बांधी गई चार भैंस भी करेंट की चपेट में आ गई उसमें से 3 भैंस मौके पर ही मर गई एक भैंस घायल हो गई पशु पालक द्वारा भैंसों की मौत की सूचना लेखपाल के द्वारा तहसील प्रशासन को दिया जा चुका है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal