—अनिल बेदाग—
मुंबई: मीडिया और मनोरंजन की अग्रणी कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ी) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के हाथों को मजबूत करने के लिए देश की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने की राष्ट्रीय स्तर की सीएसआर पहल की घोषणा की है।
अपने निदेशक मंडल की अनुमति के अनुसार तैयार की गयी सीएसआर नीति के तहत देश भर के दस महत्वपूर्ण शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करके यह कंपनी क्षेत्र सरकारों और स्थानीय प्रशासन की मदद करेगी। मुंबई, नोएडा, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, भुबनेश्वर, बंगलोर, हैदराबाद, कोची और चेन्नई इन शहरों में ज़ी एंटरटेनमेंट की पहल द्वारा मदद दी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal