
सोनभद्र।शक्तिनगर थाना में लगभग एक वर्ष तक पदस्थापित रहने के बाद थाना प्रभारी अंजनी राय का राबर्ट्सगंज कोतवाली में तबादला हो गया है। वृहस्पतिवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में नगरवासियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों व राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा थाना प्रभारी अंजनी राय को गुलदस्ता भेंट कर एवं उपहार देकर विदाई दी गई।नगरवासियों सहित भी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
विदाई समारोह में थाना प्रभारी अंजनी राय द्वारा शक्तिनगर थाना क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों की चर्चा की गई और मौजूद नगरवासियों से अपील किया कि नवागत थाना प्रभारी को भी उतना ही प्यार दीजिएगा जितना मुझे आपने दिया है।इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियो ने अंजनी राय को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाइ दी।अंजनी राय ने कहा मै जब तक शक्तिनगर मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखों के पीछे डाला जाये।इस मौके पे तमाम पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal