गौ संरक्षण केन्द्र का मुआयना करने पंहुचे बोर्ड के प्रभारी
निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं की भरमार देख बढ़ा आक्रोश

राबर्ट्सगंज(सोनभद्र) नगर स्थित गौ संरक्षण केंद्र पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के उत्तर प्रदेश के प्रभारी हिमांशु राज पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पशुओं का सामान्य रूप से देखभाल की जा रही है गोवंश संरक्षण की भूमि समतल है तथा गोवंश के रहने की व्यवस्था पक्की की गई है।

किंतु खेद का विषय यह है कि गोवंश को चारे के रूप में केवल सूखा चारा ही दिया जा रहा है। हरे चारे की किसी भी रूप में व्यवस्था नहीं की गई है। उनके चिकित्सा के संदर्भ की व्यवस्था विचारणीय पाई गई। अपने निरीक्षण के दौरान प्रभारी श्री पाण्डेय ने पाया कि गोवंश संरक्षण केंद्र पर रखी गई दवाओं में से काफी दवाओं की खाली शीशी रखी गई है। कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की भी पाई गई। गायों को घाव में लगाए जाने वाले मरहम के खाली डिब्बे पाए गए, साथ ही गौ वंशों को ड्रिप चढ़ाने में प्रयोग किए जाने वाले पाइप पुराने प्रयुक्त एवं खून लगे हुए पाए गए। चिकित्सा की दयनीय व्यवस्था पर प्रभारी हिमांशु राज ने अत्यंत रोष व्यक्त किया। इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डॉ आकाश जायसवाल, डॉ संजीव मिश्रा, भारत रक्षा मंच काशी प्रांत के संगठन मंत्री डा वाचस्पति दुबे, हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी डा उपेन्द्र देव पांडेय, जिला संयोजक राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष विवेकानंद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय सहित अनेक हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal