
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव के जकहरवा टोला (कुम्हार बस्ती) का मामला है। 06.05.2020 को तेज आंधी-पानी से तार पे पेड़ गिर जाने से सात विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिससे टोले की विद्युत सप्लाई लगभग 41 दिनों से बाधित है जिसके चलते उक्त गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं ।गांव के बीडीसी मनोज पासवान का कहना है कि मामले से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लिखित शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक गांव की विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई वहीं राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने उच्चाधिकारियों से यहां तक कहा कि हम सभी को सौभाग्य विद्युत योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है गांव के आसपास के क्षेत्र में भी पोल गिरे लेकिन एक दिन में ही पोल आ गया हम सभी किसान लोगों की कोई व्यवस्था नहीं विद्युत विभाग द्वारा आश्वासन के सिवा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और जल्दी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। मौके में पंचम प्रजापति पवन प्रजापति अजय कुमार पासवान, राजकुमार ,संजय पासवान,आलोक चौरसिया , जितेंद्र ,मानदेव, कमलेश , अशोक पासवान, प्रदीप नन्हकू प्रजापति आदि लोग मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal