
विंढमगंज, सोनभद्र
पीएसी वाहन और बलकर ट्रक आपस में सटे सटने के बाद पीएसी वाहन के ड्राइवर तथा बल्कर का ड्राइवर को उतार कर मारने लगे भीड़ देख एक पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए मौके पर पहुंचा पीएसी वाहन के सिपाही पत्रकार संकलन कर रहे को मोबाइल तथा पत्रकार को धक्का दिया मामला देख पूरे क्षेत्र के पब्लिक उग्र हो गई मौके को किसी तरह पत्रकार ने लोगों को शांत कराया लेकिन क्या पीएसी बल पुलिस प्रशासन की इस तरह मनमानी को देखते हुए पत्रकारों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है कि जिन को सुरक्षा देना चाहिए वही पुलिस वाले पत्रकार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं क्या उत्तर प्रदेश प्रशासन इस पर अमल करेगी या इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी क्या पत्रकार अपना कलम बंद कर दें शासन क्या चाहती है कि पुलिस प्रशासन इसी तरह पब्लिक प्लेस में बदतमीजी करता रहे और पत्रकार आंखें बंद करके उसे देखते रहें क्या समाज में क्या संदेश देना चाह रहे हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal