
एनसीएल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक
संजय द्विवेदी
सोनभद्र।सुरक्षा नियमावलियों का व्यावहारिक अनुपालन कर शत प्रतिशत खान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है ।उक्त उदगार खान सुरक्षा महानिदेशक, धनबाद दिनेश कुमार साहू सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में आयोजित समीक्षा बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने सुरक्षा सहित उत्पादन ,कर्मचारी कल्याण, सीएसआर ,पर्यावरण एवं तकनीकी उन्नयन के क्षेत्र में एनसीएल के प्रयासों की सराहना की |अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आर के सिंह डीडीएमएस खनन, वाराणसी क्षेत्र, निदेशक तकनीकी एवं संचालन ,एनसीएल गुणाधर पाण्डेय, निदेशक कार्मिक बिंमलेंदु कुमार, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना, एनसीएल डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त), एनसीएल आर॰एन॰ दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे । साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी,एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने उत्पादन व उत्पादकता के साथ सुरक्षा को एनसीएल की मुख्य प्राथमिकता के रूप में रेखांकित किया एवं सुरक्षित और उत्तपादक कार्य संस्कृति हेतु महानिदेशालय की भूमिका एवं निर्देशन को महत्वपूर्ण बताया ।
इस अवसर पर वार्षिक सुरक्षा कलेंडर का विमोचन खान सुरक्षा महानिदेशक, धनबाद दिनेश कुमार साहू के द्वारा किया गया ।साथ ही सुरक्षा विभाग एनसीएल ने पीपीटी के माध्यम से एनसीएल में सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता, कौशल विकास व पारिवारिक गोष्ठी के क्षेत्र में अपनाई गयी नवीन तकनीकियों से सभा को अवगत कराया ।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal