आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchl

विकास खण्ड म्योरपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल को 10+2(इंटरमीडिएट) सी बी.एस.ई बोर्ड दिल्ली से विज्ञान वाणिज्य वर्ग की मान्यता दिया गया बता दे कि यह विद्यालय विगत 8 वर्षों से इस पिछड़े एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल तक का शिक्षा देने का सफर रहा है मुर्द्धवा मोड़ से बिजपुर के बीच मे एक मात्र सी.बी.एस.ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दिया है जो अब कक्षा-12 तक कि शिक्षा बच्चो को देने के लिये अग्रसर है।
विद्यालय में इस क्षेत्र के करीब 25 ग्राम पंचायत से लगभग 850 छात्र/छात्राये अध्यन करने हेतु आते है विद्यालय में बच्चो का अच्छे ढंग से गुरवकतापूर्वक शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है बतादे की इस विद्यालय से अध्यन कर विगतवर्षो में नवोदय स्कूल में चयन हुआ है विद्यालय के प्रबंधक अजय शंकर लाल ने सभी अभिभावकों ग्राम वासियो एवं विद्यालय परिवार को मान्यता मिलने पर बधाई दिया है।प्रधानाचार्य ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे तीनो वर्गों में अध्ययन कर सकते है आगे हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यालय से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बच्चो का चयन हो विद्यालय को मान्यता मिलने पर जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान एवं जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारीयो ने विद्यालय परिवार एवं छात्र/छात्राओं को अभिभावकों एवं समस्त कर्मचारियो को आशीर्वाद दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal