
कोई साथी न होने के कारण काफी समय तक ईलाज के लिये पड़ा रहा युवक
चोपन/सोनभद्र।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में थानांतर्गत चोपन में एक गंभीर रूप से किसी वाहन से घायल व्यक्ति 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया था।जहा उसका डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के दौरान सर पैर पेट मे गंभीर चोट लगने के कारण हालत नाजुक देख तत्काल जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया तब तक व्यक्ति की पहचान सही तरीके से नही हो पाया था।अस्पताल में ईलाज कराने पहुची सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट को जब डॉक्टरों द्वारा इस घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति की अस्पताल में जानकारी हुयी तब फौरन बिना समय गवाये अपने समस्या को भूल 108 नंबर पर सावित्री देवी ने सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवा कर तत्काल उस व्यक्ति को जिला अस्पताल तक साथ जाकर डॉक्टर से मिल कर फौरन भर्ती करवा कर उपचार शुरू करवाया गया ।जिला अस्पताल में कुछ उपस्थित ग्रामीण लोगों ने घायल व्यक्ति की पहचान बद्री पुत्र ज्ञानचंद निवासी नेवारी बताया इस संबंध में गाँव के लोगों को उनके घर तक सूचना करने को व घायल व्यक्ति की जानकारी देने को कहा गया।

मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने सावित्री देवी के इस सहयोग की तारीफ की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal