
—अनिल बेदाग—
मुंबई : बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी समय का सदुपयोग करना और चीज़ों के प्रति सकारात्मक रवैया बनाये रखना निश्चित रूप से जानती हैं। वह वास्तव में बेहद प्रेरक है और अपने समय का सदुपयोग करते हुए दूसरों को प्रेरित करना उन्हें अच्छे से आता है। जब जैकलीन से पूछा गया कि वह लॉकडाउन के दौरान इतने व्यस्त रहने के अनुभव को कैसे साझा करेंगी, तो उन्होंने कहा, “हां, मेरी फिल्म रिलीज, प्रमोशन, सलमान के साथ गाना, बादशाह के साथ गाना, मैगज़ीन शूट और अब, शो- जब काम की बात आती है तो मुझे नहीं महसूस हो रहा है कि मैं लॉकडाउन में हूं, शुक्र है।”
अभिनेत्री ने आगे कहा “व्यक्तिगत रूप से, मैं सकारात्मक होने की कोशिश कर रही हूं और वह सब कर रही हूं जिससे मैं खुद को व्यस्त रख सकती हूं और जितना हो सकता है उतना प्रोडक्टिव बन रही हूं। यह हर किसी के लिए एक कठिन समय रहा है, घर में रहना और हमारे रोज़मर्रा काम के लिए बाहर न जाना लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं खुद को व्यस्त रखने में सक्षम रही हूं। हमें इस समय का जितना संभव हो उतना प्रोडक्टिव होना चाहिए। साथ ही मुझे उम्मीद है कि इस कठिन समय के खत्म होते ही हम सब एक बार फिर अपनी सामान्य ज़िन्दगी को फिर से शुरू कर सकेंगे।” जैकलीन पिछले कुछ दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ के प्रमोशन में व्यस्त थी जिसमें वह एक अनदेखे अवतार और किरदार में नज़र आ रहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal