लखनऊ।उत्तर प्रदेश मे अबतक 12088 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले जानिए अपने जनपद की स्थित।यूपी में एक्टिव केस की संख्या 4451 हुईयूपी में 7292 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्जअब तक अब तक आगरा 999, मेरठ 585, नोएडा 788, लखनऊ 512, कानपुर 604, गाजियाबाद 554, सहारनपुर 277, फिरोजाबाद 337, मुरादाबाद 287, वाराणसी 257, रामपुर 242, जौनपुर 372, बस्ती 249, बाराबंकी 195, अलीगढ़ 236, हापुड़ 203, बुलंदशहर 272, सिद्धार्थनगर 167, अयोध्या 153, गाजीपुर 169, अमेठी 215, आजमगढ़ 164, बिजनौर 174, प्रयागराज 136, संभल 160, बहराइच 108, संतकबीरनगर 156, प्रतापगढ़ 91, मथुरा 124, सुल्तानपुर 108, गोरखपुर 149, मुजफ्फरनगर 145, देवरिया 138, रायबरेली 104, लखीमपुर खीरी 81, गोंडा 109, अमरोहा 75, अंबेडकरनगर 94, बरेली 9, इटावा 99, हरदोई 142, महाराजगंज 89, फतेहपुर 86, कौशांबी 54, कन्नौज 123, पीलीभीत 74, शामली 54, बलिया 60, जालौन 81, सीतापुर 44, बदायूं 48, बलरामपुर 51, भदोही 81, झांसी 67, चित्रकूट 65, मैनपुरी 103, मिर्जापुर 41, फर्रुखाबाद 59, उन्नाव 75, बागपत 119, औरैया 52, श्रावस्ती 47, एटा 54, बांदा 31, हाथरस 49, मऊ 64, चंदौली 39, कानपुर देहात 40, शाहजहांपुर 53, कासगंज 30, कुशीनगर 57, महोबा 24, सोनभद्र 24, हमीरपुर 22, ललितपुर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले*यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले*यूपी में अब तक 139403 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले7897 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गयायूपी में अब तक कोरोना से 345 मरीजों की मौतयूपी में आज 480 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल