रोशन शर्मा
चंदौली ।सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से समाज को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने आज दिन में मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बताया की परंपरागत कारीगरों एवं बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार के द्वारा स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई )के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूल्स किट योजना, ओडीओपी योजना सहित विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा योजनाओं के माध्यम से उद्योग लगाकर आर्थिक बेहतरी तथा बेरोजगारी दूर करने का यह सुनहरा मौका है । उन्होंने योजना से संबंधित अनुदान एवं मार्जिन मनी तथा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया उद्योगों को लगाने के लिए सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से 25 लाख रुपए तक ऋण राशि की सहायता प्रदान की जा रही है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों को 25% व महिलाओं को 35% तक अनुदान मिलेगा। शहरी क्षेत्र में पुरुषों को 15% तथा महिला पिछड़ा वर्गों को 25% का अनुदान मिलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अधिकाधिक लाभ उठाकर रोजगारोन्मुख तथा स्वावलंबी बनने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल विश्वकर्मा महासचिव कालिका प्रसाद विश्वकर्मा मॉडर्न इंजीनियरिंग के अधिष्ठाता अशोक कुमार विश्वकर्मा नागेंद्र प्रताप विश्वकर्मा सिद्धार्थ विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा चंदू विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।