समर जायसवाल-

दुद्धी।स्थानीय क़स्बे से सटे गांव मलदेवा के बराईडाड में रात्रि 8 बजे घर में बल्ब का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया और अचेत हो गया।108 एम्बुलैंस की सहायता से अचेतावस्था में युवक को अस्पताल लाया गया ,जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन अस्पताल पहुँच कर दहाड़ मार कर रोने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार 25 वर्ष पुत्र विनय निवासी मलदेवा ,बराईडाड अपने घर मे बल्ब का तार जोड़ रहा था कि करेंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया ,जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal