डाला । हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहेराडोल मे पत्नी से उपजे विबाद में युवक ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या करके इह लीला समाप्त कर ली।

हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार बुद्धवार की दोपहर लगभग दो बजे हाथिनाला पुलिस को रामधारी चेरो पुत्र स्व0 श्री बाबूराम चेरो निवासी ग्राम बहेराडोल थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ने लिखित सूचना दिया कि मेरा लड़का नारायन उम्र लगभग 30 वर्ष दिन में लगभग 1-2 बजे अपने पत्नी से विवाद को लेकर घर में ही अपने मफलर से बल्ली में लटक कर आत्महत्या कर लिया है। मौत की खबर सुनते ही हाथिनाला पुलिस मौके पर पहुंच गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal