ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के जोरूखाड ग्राम पंचायत अंतर्गत व्यवहार दामोर टोला में आज सुबह लगभग 8:00 बजे एक विवाहिता ने अपने ही घर के बड़ेर में नायलॉन के रस्सी के सहारे झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची दुद्धी सी ओ संजय कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मृतका के मायके वालों को सूचना देकर आने का इंतजार कर रहे थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोरूखाड ग्राम पंचायत अंतर्गत व्यवहार दामर टोला निवासी सदाबृक्ष पनिका ने अपने पुत्र मनोज पनिका उम्र 22 वर्ष की शादी बीते 2 वर्ष पूर्व कोन थाना अंतर्गत भालूकुदर में गणेश पनिका की पुत्री मृतिका इंद्रावती उम्र लगभग 20 वर्ष के साथ की थी मौके पर पहुंचे दुध्दी सी ओ संजय कुमार वर्मा से मृतिका के ससुर सदाबृक्ष पानीका ने बताया कि शादी के बाद से ही पति पत्नी में अनबन हर वक्त हुआ करता था बीते 8 माह पूर्व भी मेरी पतोहू मृतिका इंद्रावती देवी ने सिंदूर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की थी परंतु उस समय आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके ठीक कराने गया था परंतु ना जाने किन कारणों से आज सुबह घर के सदस्य घर के बाहर हैडपम्प पर नित्य क्रिया कर्म कर ही रहे थे इसी बीच लगभग 8:00 बजे परिवार जनों के खाना बनाने के दौरान अपने घर में घुसकर बड़ेर में नाएलान के रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सर्वप्रथम मेरी छोटी पुत्री पुष्पा कुमारी उम्र लगभग 12 वर्ष ने देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई तत्पश्चात ग्राम प्रधान समेत मृतका के मायके भी सेल फोन से बताने गया व थाने को सूचना दिया गया सूचना पर पहुंचे पुलिस मौके पर डटी हुई है मृतका के परिजनों का आने का इंतजार की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal