खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी बंधी में मंगलवार को रात नौ बजे मिली अज्ञात शव की शिनाक्त संजय पुत्र राधेश्याम मौर्य निवासी रतुआ के रूप में हुई और परिवार वालों ने शव की पहचान की !
मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई संजय इधर कुछ दिनो से दिमागी रूप से बीमार चल रहा था जिसे ध-बान के इलाज के लिऐ हम लोग बी एच यू में ले गये थे लेकिन लाक डाऊन के वजह से समूचित इलाज न हो पाने के कारण हम लोग संजय को लेकर वापस उसके ससुराल पहुँचे तो वहाँ पर रात में संजय अपने बंधे हाथ को किसी तरह खोलकर फरार हो गया इसकी खोज खबर खूब की गयी लेकिन मंगलवार को उसका शव मिला !
शव को पुलिस ने पंचनामा करके शव के मेडिकल जांच के लिऐ जिला अस्पताल भेज दिया !
इस घटना की जानकारी प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ने दी !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal