सोनभद्र। जिला उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध लोहा एवं सीमेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ एसोसिएशन खुद कार्रवाई करवायेगा। महामंत्री अनिल त्रिपाठी ने बताया कि अधिकांश व्यापारी बुधवार को साप्ताहिक बंदी का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पीछे के दरवाजे से चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन से आग्रह करके कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने साप्ताहिक बंदी का पालन करने वाले व्यवसायियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक दिन के अवकाश से सरकार के निर्देशों का भी पालन हो रहा है और व्यवसायियों तथा मजदूरों में भी काम करने की क्षमता बढ़ती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal