
—अनिल बेदाग—
मुंबई :’बिग बॉस 13′ फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा संगीत वीडियो ‘बारिश’ के साथ आपके बीच मस्ती करने आए हैं। दोनों की जोड़ी अब मीत ब्रदर्स के नए गाने ‘हैशटैग लव’ में नजर आएगी। गाने को पीयूष मेहरोलिया ने गाया है। माहिरा कहती हैं कि हमने अपने प्रशंसकों के लिए फिर से साथ काम करने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के बारे में सोचा। दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है और हम सभी को चारों ओर सकारात्मकता फैलानी है। प्रशंसकों के लिए कुछ करने का इससे बेहतर तरीका क्या होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal